देश /एजेंसी
पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई आगजनी और हिंसा के बाद आज बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और न्याय का भरोसा दिलाया है । गौरतलब हो कि सोमवार देर रात को टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसक भीड़ ने कई घरों में आग लगा दिया था ,जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने घर के बाहर ताला लगाने के बाद घर में आग लगा दिया था ।
जिसके बाद पूरे देश में बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ नाराजगी है । मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठित एसआईटी पर उन्हें भरोसा नहीं है और पूरे हिंसा की सीबीआई जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से सच सामने आएगा ।श्री अधिकारी ने कहा की
यह बहुत ही दुखद घटना है। मामले में CBI और NIA की जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र समाधान है, पश्चिम बंगाल को बचाने का।साथ ही कहा मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। मुख्यमंत्री सिर्फ़ अपनी सरकार को बचा रहीं हैं । बता दे की इस हिंसा के बाद बड़ी संख्या में लोग गांव से पलायन कर रहे हैं ।
Post Views: 155