AIMIM के चिराग से तेल हुआ खत्म – शाहनवाज हुसैन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विधान सभा में स्पीकर और सीएम के बीच जो हुआ नहीं होता तो अच्छा होता -शाहनवाज हुसैन

किशनगंज /प्रतिनिधि  

बिहार निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है और बंगाल से बड़े पैमाने पर उद्यमी बिहार की और रुख कर रहे हैं ।उक्त बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।बागडोगरा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के आवास पर रुके श्री हुसैन ने कहा एनडीए की सरकार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सूबे में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों का रुझान बढ़ा है। इससे प्रतीत होता है कि बिहार औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ चुका है।

श्री हुसैन ने कहा कि राज्य में उद्योग का जाल बिछाया जाएगा और युवाओं के हाथों को रोजगार मिलेगा। गया में 1600 एकड़ और चंपारण में 1719 एकड़ में औद्योगिक पार्क बना रहे हैं। जिला के गलगलिया में ऑर्गेनिक तरीके से उद्योग लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।वहीं उन्होंने कहा कि किशनगंज से सटे बंगाल के पांजीपाड़ा में चमड़े का काफी व्यापार होता है और जल्द ही किशनगंज में उद्योग विभाग के 34 एकड़ जमीन पर लेदर पार्क सह औद्योगिक पार्क का निर्माण करवाया जाएगा।






श्री हुसैन ने कहा विधान परिषद चुनाव में बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों में जीत पूर्व से ही निश्चित है। इससे पहले भी सूबे में बीजेपी 17 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ी थी। सभी 17 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वहीं उन्होने विधान सभा स्पीकर और सीएम के बीच हुए विवाद पर कहा कि कोई विवाद नहीं है ।सीएम और स्पीकर दोनों ही संवैधानिक पद पर आसीन है और आसान का भी सम्मान है एवं सीएम का भी सम्मान है ।जो बाते हुई अगर नहीं होती तो अच्छा होता । श्री हुसैन ने  विधान सभा चुनावों में मिली बीजेपी के जीत को लेकर कहा की चार राज्यो में चप्पा चप्पा कमल है बच्चा बच्चा कमल है ,मोदी जी के नाम पर और योगी जी के काम पर हम जीते है । श्री हुसैन ने कांग्रेस बसपा पर तंज कसते हुए कहा प्रियंका जी ने कांग्रेस को जीरो पर आउट होने से बचा लिया हमें लगता था कि कांग्रेस को जीरो आएगा। बीएसपी और कांग्रेस में काटे की टक्कर दिखी ।

श्री हुसैन ने उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने पर भी तंज कसा और कहा कि सीमांचल में दूसरे दल से आए हुए लोगो ने उनके चिराग रौशन किए थे, लेकिन अब चिराग में उनके तेल नहीं है ।चिराग का तेल खत्म हो चुका है।

इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, हरि राम अग्रवाल, पंकज कुमार साहा उर्फ मानू, विजय रंजन देव,अंकित कौशिक,विशाल कुमार,अरविंद कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।











AIMIM के चिराग से तेल हुआ खत्म – शाहनवाज हुसैन 

error: Content is protected !!