पिछले 32 वर्षों से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में बेहतर कार्य का मिला इनाम -डॉ उर्मिला
किशनगंज /प्रतिनिधि
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में किशनगंज जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला एवं एएनएम पुष्पलता कुमारी एवं आशा बुलबुल पाल को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा पटना में सम्मानित किया गया।उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को महिला दिवस के अवसर पर पटना आवागमन, भोजन व रहने आदि की पूरी व्यवस्था केयर इंडिया, के द्वारा उपलब्ध कराई गई। जिले की चिह्नित महिला स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सभी सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सम्बंधित स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को सभी तरह के स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने में बेहतर योगदान दिया गया है। महिला दिवस पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र के अनुसार उन्हें चिह्नित कर पटना भेजा गया जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी जिले की बहुत सी अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हमेशा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। वे सभी महिला कर्मी सम्मान के लायक हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमेशा प्रोत्साहन दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग में महिला कर्मचारियों का बहुत ज्यादा योगदान होता और इसके लिए हमेशा उन्हें सभी लोगों द्वारा सम्मान दिया जाना चाहिए।
पिछले 32 वर्षों से लगातार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में बेहतर कार्य का मिला इनाम :
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि वरीय महिला चिकित्सक डॉ उर्मिला कुमारी वर्ष 1990 से लगातार स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। जिले की कई माँ के प्रसव पीड़ा को उन्होंने कम किया है । वो एक कर्मठ एवं लगनशील महिला चिकित्सक हैं। उनको यह सम्मान बेहतर कार्य के लिए दिया गया है।



























