175 ग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन कादोमनीजोत के जवानों ने अफ़ीम के साथ एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके नाम अनूठा मांझी (28) एवं नूरजहां खातुन (35) हैं । दोनों बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के निवासी बताये गए हैं । एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन कादोमनीजोत के इंस्पेक्टर बिकास हलदार के नेतृत्व में आठ जवानों ने खोरीबाड़ी प्रखंड के मारुति टी स्टेट के पास एक टीवीएस बाइक (बीआर37 वी 9887) पर सवार व्यक्ति की रोक कर तलाशी ली गई ।

तलाशी के दौरान उनके पास से 175 ग्राम संदिग्ध अफीम बरामद की गई । मौके से ही दोनों को हिरासत में लेकर उन्हें कादोमनीजोत बीओपी लाया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए उक्त दोनों अभियुक्तों को जब्त संदिग्ध अफीम, टीवीएस बाइक एवं दो मोबाइल फोन के साथ खोरीबाड़ी थाना को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है । खोरीबाड़ी थाना पुलिस उक्त दोनों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करने के बाद सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया है।









175 ग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल