पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले मे आम लोगो के बीच पुलिस का रिलेशन मजबूत करने को लेकर चलाये जा रहे पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने कहा की हर मनुष्य को वृक्ष लगाने के साथ ही उसकी देखरेख भी करनी चाहिये।

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, वृक्षो से मनुष्य का जीवन जुड़ा हुआ है। जितनी हरियाली धरती पर होगी उतना ही मनुष्य का जीवन सुखमय होगा । पुलिस सप्ताह के अवसर पर नगर के विभिन्न जगहो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के द्वारा वृक्ष लगाया गया । वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आम लोगो की सेवा में तत्पर रहती है। पुलिस व आमजन के बीच बगैर बेहतर रिश्ते के अच्छी पुलिसिंग सभंव नहीं है।

पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश