किशनगंज /प्रतिनिधि
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन तिकोनिया, ठाकुरगंज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक श्री मास्टर मुजाहिद आलम,जिला परिषद सदस्य मो फैजान आलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी सातों प्रखंडों से 600 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। वक्ता के रूप में श्री पंकज झा जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विहान, मोहम्मद शबी अहमद, कॉउंसेलेर चाइल्ड लाइन,शफदर शम्स एवं रणजीत सिंह आदि ने जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद विषय वस्तु पर युवाओं को वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद इम्तियाज भारती ने किए, अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश मोहम्मद शाहजहां अंसारी नेहरू युवा केन्द्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने अपनी बात रखें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मास्टर मुझाहिद आलम द्वारा आह्वाहन किया गया कि जिले के सातों प्रखंडो में जो मूलभूत समस्या युवाओ द्वारा इस पड़ोस युवा संसद में रखा गया है उसकी बातों को जिला प्रशासन एवं सरकार के बीच मेरे द्वारा रखा जयगा ।
साथ ही युवाओं से कहा गया कि नेहरू युवा केन्द्र किशनगंज से युवा क्लब महिला मंडल का गठन कर अधिक अधिक जोड़ने का प्रयास करें साथ जिला परिषद सदस्य मो फैजान आलम के द्वरा भी युवाओं को अपनी बातों से युवाओं को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मनोज सिंह, दुनो कुमारी, निदा, कुशेश गिरी, ऐनुल हक, सरिता हांसदा ,विकास मिस्र,पूजा कुमारी, नित्या,अभिषेक,धीरज ,भूपेंद्र पंडित , राजकपूर,आदि ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद शाहजहां अंसारी नेहरू युवा केंद्र ने किया।