किशनगंज :एमडीआरटी करने पर अभिकर्ता अंकित कुमार अग्रवाल को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के डेमार्केट स्थित रिलायन्स नियोन लाइफ इन्शोरेन्स कम्पनी की किशनगंज शाखा से एमडीआरटी करने पर अभिकर्ता अंकित कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया। रिलाइंस नियोन लाईफ इन्शोरेन्स कम्पनी  के शाखा प्रबंधक कनक कुमार कुण्डू ने बताया कि कम्पनी के रीजनल मैनेजर श्री नितीश जयसवाल द्वारा एम डी आर टी बनने अंकित पर कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा और बीमा उत्पाद उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमारे द्वारा लगातार ईमान दारी पूर्वक प्रयास की जा रहा ही।

उन्होने कहा कि किशनगंज शाखा सभी के सामूहिक प्रयास से निरंतर उच्च उच्च भापदंड तय करते हुए उच्च मुकाम हासिल कर रही है।

और आने वाले दिनों में शाखा के कई अभिकर्ता एम डी आर टी बनने की ओर अग्रसर है। इस दौरान शाखा के कई सेल्स मैनेजर, अभिकर्ता और कर्मी उपस्थित थे। 

किशनगंज :एमडीआरटी करने पर अभिकर्ता अंकित कुमार अग्रवाल को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!