कैमूर /ब्रजेश दुबे
मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन मातृभाषा की परीक्षा में कुल 532 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि मातृभाषा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 29903 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जबकि 532 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। पहली पाली में 14615 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 14320 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 14926 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें 14683 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से नियुक्त नोडल पदाधिकारी डॉ किरण मिश्रा ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। बता दें कि जिले के भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के परीक्षा आयोजित की जा रही है।
