कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार के द्वारा जिले वासियों से सह समय विद्युत बिल बकाये की राशि भुगतान करने का अपील किया है । उन्होंने कहां की सभी लोग समय से अपने विद्युत बकाया की राशि को जमा कर दें अन्यथा उनका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा । बताते चलें कि विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा जिले में विद्युत बकाये की वसूली को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके तहत आज तक 20 करोड़ 53 लाख रुपए की वसूली की गई है। जो इस वर्ष की सर्वाधिक वसूली मानी जा रही है । उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में कुल 77 करोड़ रुपए विद्युत बिल बकाया है जिसमें हम लोगों के द्वारा लगातार घर घर जाकर इस महीने विद्युत बिल का वसूली किया गया है जिससे सफलता भी मिली है ।
क्योंकि 77 करोड़ बकाया में से 22 करोड़ 53 लाख रुपया बकाया राशि की वसूली की जा चुकी है आगे भी उन्होंने कहा कि हमें जो लक्ष्य मिला है उससे भी ज्यादा बकाया राशि वसूल करने का हम लोग प्रयास कर रहे हैं ।जिससे सरकार को अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके।