किशनगंज :एकतरफा मुकाबले में गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर विजयी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 ए डिवीजन का आज 11वां का मुकाबला गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब सीनियर बनाम रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए।

जिसमें तबरेज आलम ने 41 रन एवं हर्ष ने 21 रनों का योगदान दिया वहीं रेलवे कॉलोनी क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शंकर पासवान ने तीन विकेट एवं दिलीप सहनी ने 3 विकेट हासिल के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी ।

जिसमें विशाल यादव ने 16 रन एवं सुधीर सैनी ने 8 रन का योगदान दिया वही गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कैसर आलम ने तीन विकेट एवं वारिस अली ने दो विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 41 रन 2 विकेट लेने वाले तबरेज आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच तबरेज आलम को समाजसेवी एवं क्रिकेट प्रेमी आफताब आलम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे आजाद अहमद एवं संजीव यादव। स्कोरिंग माशूक आलम ने की। उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

किशनगंज :एकतरफा मुकाबले में गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर विजयी