देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिजनौर में जन चौपाल के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए सपा बसपा कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा ।पीएम मोदी ने कवि दुष्यंत कुमार की कविता ” यहां तक आते आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा” से अपने भाषण का शुभारंभ करते हुए कहा 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था।ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था।इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा।वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे।
पीएम मोदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है।हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है ।उन्होंने सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ मिलने का जिक्र करते हुए की कहा हमारी सरकार में जब मुफ्त राशन मिलता है तो किसी भी बिरादरी, किसी का समाज, कौन क्या है ये कुछ नहीं पूछा जाता है । पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बीते 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार के द्वारा हाईवे निर्माण स्वच्छ पेयजल,किसानों को मदद, छोटे उद्यमियों को मदद सहित कई कार्य किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जयंत चौधरी का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए कहा आज ये लोग चौधरी चरण सिंह जी की विरासत की दुहाई देकर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है ।पीएम मोदी ने कहा अपने किसानों को, और पूरे पश्चिमी यूपी को मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूं।आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा।जब उनकी सरकार थी, तब वो इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे । पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था।उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे ।
उन्होंने कहा आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी।हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई।योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है।हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है।वहीं इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है ।
Post Views: 471