नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नवादा शहर की शान प्रजातंत्र चौक पर शहर के मस्तक प्रजातंत्र द्वार को आकर्षक तरीके से रंगीन बल्बों से सजाया गया है ।वहीं समाहरणालय भवन को भी आकर्षक रंगीन बल्बों से सजाया गया है ।
बता दे की आजादी के बाद देश में संविधान के लागू होने और प्रजातांत्रिक संसदीय व्यवस्था लागू होने के बाद नवादा के एक शिक्षा प्रेमी स्वर्गीय कन्हाई लाल साहू ने इस द्वार को बनवाया था।
इसका उद्घाटन 26 जनवरी 1950 को स्व मंत्री अनुग्रह नारायण सिंह ने किया था ।अब यह शहर की शान माना जाता है ।रंगीन बल्बो से सजाएं जाने के बाद द्वार कि शोभा देखते ही बन रही है ।
Post Views: 216