भारत आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना जानता है – पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मन की बात में पीएम ने विपक्ष सहित चीन पाकिस्तान को दिया जवाब

राजेश दुबे

रविवार को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन कि बात में देश वाशियो को ना सिर्फ आश्वस्त किया बल्कि विपक्ष द्वारा जो लगातार चीन मामले पर सवाल किए जा रहे थे उनका भी करारा जबाव प्रधान मंत्री द्वारा दिया गया ।

पीएम ने कहा कि 
भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है, हर देश-वासी को बनाना है ।पीएम ने कहा कि आजादी से पूर्व हमारी रक्षा प्रणाली बहुत अच्छी थी लेकिन उसके बाद इसपर ध्यान नहीं दिया गया ।

पीएम ने कहा कि आज़ादी के पहले हमारा देश defence sector में दुनिया के कई देशों से आगे था, हमारे यहाँ अनेकों हथियार की फैक्ट्रियां थीं, उस समय कई देश, जो हमसे बहुत पीछे थे वो, आज हमसे आगे हैं, आज़ादी के बाद हम अपने पुराने अनुभवों का लाभ नहीं उठा पाए साथ ही कहा कि अब हम इस और ध्यान दे रहे है ।

पीएम श्री मोदी ने असम की रजनी का जिक्र करते हुए लोकल के लिए वोकल का भी जिक्र किया और कहा कि 
भारत अब आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है, एक नागरिक के तौर पर, हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है, आप, local खरीदेंगे, local के लिए vocal  होंगे तो समझिए, आप देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।

साथ ही प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के वीर सपूत कुंदन के पिता का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शब्द आज भी कान में गूंज रहे हैं जब उन्होंने कहा कि वो अपने पोते को भी फौज में भेजेंगे साथ ही कहा कि भारत का संकल्प है- भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा भारत का लक्ष्य है– आत्मनिर्भर भारत भारत की परंपरा है – भरोसा, मित्रता भारत का भाव है – बंधुता, हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे ।पीएम श्री मोदी ने कोरोना संकट का भी जिक्र किया और कहा कि कुछ लोग कहते है साल 2020 खराब है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता साल खराब नहीं होता ।

संकट के दौरान भी, हर क्षेत्र में, सृजन की प्रक्रिया जारी रही और हमारी संस्कृति पुष्पित-पल्लवित होती रही, देश आगे बढ़ता ही रहा, भारत ने हमेशा संकटों को सफलता की सीढियों में परिवर्तित किया है । प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन कि बात में ना सिर्फ विपक्षी पार्टियों को जबाव देने का काम किया है बल्कि चीन और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी यह समझाने का काम किया है कि वो शांत नहीं बैठे है जो कि उनके इस बात से साफ झलकता है जब उन्होंने कहा की भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है, हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि, वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आँच नहीं आने देंगे ।

भारत आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना जानता है – पीएम