सुहिया हाट टोला सड़क अर्धनिर्मित । आवागमन में हो रही परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट टोला तक जाने वाली मुख्य सड़क अर्धनिर्मित रहने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ज्ञात हो कि यह सड़क सुहिया मुख्य सड़क से सुहिया हाट टोला तक निर्माण की स्वीकृति 0.600 किलोमीटर की मिली थी।जिसमें मात्र 0.300 किलोमीटर निर्माण करने के बाद निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य छोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क जीटीएसएनवाई मद से निर्माण किया गया है।

सुहिया प्रधानमंत्री मुख्य सड़क से रेतुआ नदी के सुहिया घाट तक लगभग 0.300 किलोमीटर सड़क विगत वर्ष ही निर्माण कर निर्माण एजेंसी इस सड़क को अधूरा ही छोड़ दिया।अब इस अर्धनिर्मित सुहिया हाट टोला की सड़क पर बारिश का पानी जम जाता है और रेतुआ नदी का कटाव भी जारी है।ऐसी स्थिति में सड़क पर लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अर्धनिर्मित सड़क की सुधि लेने की मांग की है।

सुहिया हाट टोला सड़क अर्धनिर्मित । आवागमन में हो रही परेशानी