पूर्णिया /संवादाता
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है ।शुक्रवार को पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी हेतु,उपयोग होने वाली EVM (CU, BU, VVPAT) का प्रथम स्तरीय जांच (FLC)कार्य एवं EVMवेयर हाउस का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है । मालूम हो कि चुनाव आयोग द्वारा यह संकेत दिए जाने के बाद की तय समय पर चुनाव होंगे उसके बाद तैयारी शुरू की जा चुकी है।
Post Views: 156