जलजमाव से लोग परेशान घर से निकलना हुआ मुश्किल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने नगर पंचायत के इन्तेजामों की पोल खोल दी।बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह से ही नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में आमजनो का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।वार्ड संख्या 11 अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी थाना रोड में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिससे कि आमजनो को अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी करने जाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वहीं स्थानीय ग्रामीण अखिलेश कुमार,विष्णु झा,सुजय कुमार ,राहुल कुमार एवम अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण प्रत्येक वर्ष हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।जिसके सम्बंध में कई बार नगर कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय एवम स्थानीय वार्ड पार्षद को लिखित भी दिया गया है बावजूद इसके अबतक विभाग या जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई पहल नहीं कि जा रही है।


वहीं इस सम्बंध में तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि जलजमाव की समस्या को देखते हुए जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था की जायेगी ताकि आमजनो को आवागमन करने में परेशानी न हो।

जलजमाव से लोग परेशान घर से निकलना हुआ मुश्किल

error: Content is protected !!