ग्रामीण महिलाओं ने बदहाल सड़क पर धान रोपकर किया प्रदर्शन ।बदहाल सड़क के कारण शादी विवाह से कतराते है लोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में ग्रामीण महिलाओं ने गांव के बदहाल सड़क पर कीचड़ में ही धान रोपकर सरकार और प्रशासन की उदासीनता पर जताया विरोध है । सड़क पर धान रोप कर अनोखे ढंग से विरोध जताते हुए हसनगंज भारीडिह पकड़िया गांव के महिलाओं ने कहा कि आजादी के बाद से उन लोगों को जिला मुख्यालय तक जाने के लिए इसी बदहाल सड़क का सहारा लेना पड़ता है ।

अश्विनी देवी ,गौरी देवी ने बताया कि बारिश के मौसम में इस सड़क का हाल और भी बेहाल हो जाता है। ऐसे में अब इस गांव में लड़का-लड़कियों के लिए शादी-विवाह तक के लिए रिश्ता नही आता है और छोटे-मोटे कामों के लिए भी जिला मुख्यालय तक जाने में काफी परेशानी होता है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी किसी की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे इलाज के लिए ले जाने को लेकर होता है, इसीलिए गांव के महिला सड़क पर धान रोप कर अनोखे अंदाज में विरोध जता रहे हैं ताकि शासन-प्रशासन के लोगों तक उन लोगों की मजबूरी की बात पहुंच सके।

ग्रामीण महिलाओं ने बदहाल सड़क पर धान रोपकर किया प्रदर्शन ।बदहाल सड़क के कारण शादी विवाह से कतराते है लोग

error: Content is protected !!