किशनगंज : आदर्श पुलिस थाना में पुलिस परिवार के द्वारा शोक सभा का किया गया आयोजन, मरहूम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल्ला को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शोक सभा में जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

किशनगंज /प्रतिनिधि

आदर्श पुलिस थाना किशनगंज में आज शोक सभा का आयोजन किया गया ।आयोजित शोक सभा में मरहूम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी मो अब्दुल्ला को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं समाज में उनके योगदान को याद किया ।इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,सदर थाना अध्यक्ष सतीश हिमांशु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिलोकचंद जैन सहित दर्जनों वार्ड पार्षद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।




बता दे की मरहूम अब्दुल्ला का निधन चार दिन पूर्व बीमारी की वजह से हो गया था। जिसके बाद पूरे शहर में शोक की लहर उमड़ पड़ी थी ।वहीं गुरुवार को उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया था। इस मौके पर मौजूद जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि किसी कि मौत के बाद ही यह पता चलता है कि उसकी लोकप्रियता कितनी है ।मरहूम अब्दुल्ला के जनाजे में जितनी भीड़ उमड़ी उससे समझा जा सकता है की वो कितने लोकप्रिय थे।शोक सभा में बारी बारी से सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । वहीं शोक सभा में मौजूद लोगों ने मरहूम अब्दुल्ला के नाम पर किसी इमारत या चौक का नामांकरण करने का निवेदन भी किया है ।शोक सभा में पंकज साहा उर्फ मानू,मो नसीम, चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।














किशनगंज : आदर्श पुलिस थाना में पुलिस परिवार के द्वारा शोक सभा का किया गया आयोजन, मरहूम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल्ला को दी गई श्रद्धांजलि