बेगूसराय /प्रतिनिधि
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों द्वारा कांग्रेस नेता के घर पर लूटपाट और गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है।इस गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई है जिसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गढ़हारा ओपी के किल गांव की है.बताया जाता है कि कांग्रेस नेता उदय झा के घरवाले सोए हुए थे तभी देर रात चार नकाबपोश बदमाश उदय झा के घर के कमरे में घुसकर लूटपाट करने लगा। इस दौरान विरोध करने पर उसके पुत्र मिंटू झा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया फिर मिंन्टु झा की 40 वर्षीय पत्नी रानी देवी को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रानी को पहले बेगूसराय फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है । कांग्रेस नेता ने बताया कि दरवाजे के रास्ते चार बदमाश दाखिल हुए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है हालांकि लूट कितने की हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जेवरात और नगद लूटने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना पर गढ़हारा ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की है। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच की बात कर रही है । पुलिस फिलहाल जिस कमरे में लूटपाट और महिला को गोली लगी है उससे कमरे को सील कर दिया है।
Post Views: 137