नवादा :जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति-सह-सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

वैभव चैधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति-सह-जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में सीडी रेशियो (जमा साख अनुपात), शिक्षा ऋण, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), स्वयं सहायता समूह एवं जीविका, मुद्रा योजना, डेयरी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की सभी बैंक के प्रबंधकों से क्रमशः विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि योग्य और इच्छुक व्यक्तियों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। जिले के सभी 140 बैंक शाखाओं में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें।




एलडीएम श्री अनुप कुमार साहा ने बताया कि जिले में 78 एटीम संचालित हो रहे हैं। सभी एटीएम केन्द्र पर गार्ड़ की प्रतिनियुक्ति करने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर 2021 में जिले का रैंकिंग दशवां था। जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभ वांछित व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें।


नवादा जिला में कृषि के अन्तर्गत लक्ष्य 155150 लाख रूपये का था जिसमें 79192 लाख रूपये ऋण वितरित किया गया जिसका प्रतिशत 51.04 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, उत्कर्ष बैंक के द्वारा किसी भी व्यक्ति को लोन नहीं उपलब्ध कराया गया है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई निर्देश दिये।

जबकि कोपरेटिव बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, और पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जिसकी कार्यकलाप की प्रशंसा की गयी। केसीसी के अन्तर्गत पशुपालन और मत्स्य के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, काॅपरेटिव बैंक के द्वारा काफी संख्या में लोगों को लोन उपलब्ध कराया गया है। शिक्षा ऋण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसको स्वीकृत करते हुए 53 लाख रूपये की शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से 04 लाख तक शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
















नवादा :जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति-सह-सलाहकार समिति की बैठक आयोजित