किशनगंज /प्रतिनिधि
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक सहित मुख्य चौक चौराहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा बाबरी मस्जिद की याद में एक विवादित पोस्टर चिपकाया गया।चिपकाए गए पोस्टर में लिखा गया था कि ” 06 दिसंबर 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस का दिन और ये नाइंसाफी का दिन “.साथ ही पोस्टर में लिखा है कि “इस याद को कभी ढाया नहीं जा सकता ….एक दिन इंसाफ जरूर कायम होगा “।विवादित पोस्टर को दिल्ली कालिंदी कुंज का पता भी लिखा हुआ था।
मालूम हो कि आज सुबह जब लोगों का इस विवादित पोस्टर पर नजर गया तो लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।वहीं भाजपा और बजरंगदल के नेताओ ने इस पोस्टर का विरोध कर पुलिस प्रशासन से मांग किया कि ऐसे पोस्टर को जल्द शहर से हटाया जाए और ऐसे लोगो को प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई करें जो शहर में अशांत वातावरण पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि पीएफआई एक विवादित संगठन है और पूर्व में कई देश विरोधी गतिविधियों में इस संगठन की संलिप्तता उजागर हो चुकी है।
वहीं पीएफआई के कार्यकर्ता मुहम्मद सादिक ने मीडिया से बात करते हुए इसे जायज ठहराया और कहा कि 06 दिसंबर के दिन हमलोगों के लिए नाइंसाफी का दिन है .463 वर्ष पहले फौजियों के नमाज़ के लिए जिसे बाबर ने बनाया .उसे भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के नेताओ के द्वारा शहीद कर दिया गया. सादिक ने कोर्ट के द्वारा राम लला के मंदिर के पक्ष के सवाल पर कहा कि हम देश के कानून और संविधान को बचाने के लिए आये है।
हालांकि पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर को हटवा दिया है ।मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर सदर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने चुन चुन कर पोस्टर को हटवा दिया । श्री हिमांशु ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का पोस्टर देखते ही या तो उखाड़ दे या फिर इसकी सूचना पुलिस को दे.किशनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सक्रिय है और किसी भी सूरत में ऐसे विवादित पोस्टरों को चिपकाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बता दे की किशनगंज मुस्लिम बाहुल्य जिला है.ऐसे में इस तरह के भड़काऊ पोस्टर से इलाके में मुस्लिमो में अन्य समुदाय के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास पोस्टर के जरिए किया गया.हालांकि किशनगंज पुलिस की सक्रियता ने नफरत फैलाने वाले के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.ऐसे में जरूरत है कि पुलिस द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित कर करवाई किए जाने की ताकि जिले में आपसी भाई चारा बरकरार रहे ।