ज्ञान भवन पटना में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित
बिहार के एक मात्र किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को मिलेगा सम्मान
राजेश दुबे
किशनगंज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को नशा मुक्ति दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। मद्घ निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री कुमार को 26 नवंबर को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित सम्मान समरोह में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे ।बता दे की बिहार में शराब बंदी कानून लागू किए जाने के बाद से ही श्री कुमार के द्वारा लगातार शराब पीने वालों एवं शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।
एसपी श्री कुमार आशीष द्वारा दिनांक-01.01.2021 से 31.10.2021 तक अवैध शराब के विरूद्ध की कार्रवाई में 449 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा देशी-46,040.61 एवं विदेशी-58,399.95 लीटर कुल-1,04,440.560 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करायी गयी है, जो वर्ष-2020 में कुल बरामद शराब-40,145.994 की तुलना में 160 प्रतिशत से अधिक है।वहीं हर महीने कुल 208 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शराबबंदी के लिए लगातार कार्रवाई करायी जा रही है। इसके अलावे इनके द्वारा किशनगंज ज़िले में सूखे नशे के पदार्थों के कारोबार में संलिप्त 90 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 777.702 किलोग्राम गांजा,1.38 किग्रा 123 मिग्रा0 स्मैक, 71.16 ग्राम ब्राउन सुगर, तथा 138.440 किग्रा0 अफीम का पौधा बरामदगी करायी गयी है एवं 500 कार्टून स्प्रीट, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं अरूणाचल प्रदेश निर्मित है, की बरामदगी करवायी गयी है।
श्री कुमार द्वारा एस0आई0टी0 का गठन कर शराब के बड़े तस्कर चोपड़ा गाँव प्रमुख पति शाहिद प्रधान एवं विश्वजीत सरकार उर्फ़ वासु दा को सिल्लीगुड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा राज्य से बाहर के कुल-57 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करायी गयी है।वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और सज़ा दिलाने को हमेशा प्रयासरत रहते हैं।साथ ही इनके द्वारा अवैध शराब के 16 आपूर्तिकर्त्ता एवं 04 प्राप्तकर्त्ता के विरूद्ध चार्जशीट किया जा चुका है तथा शराब के कांडों में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है एवं 18 अभियुक्तों को सजा हेतु त्वरित विचारण की कार्रवाई करायी जा रही है। इस वर्ष माह अक्टूबर तक 161 व्यक्तियों का नाम सहित अबतक कुल ३३१ शराबियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराया गया है। श्री कुमार द्वारा शराबबंदी मुहिम को लेकर विशेष रुचि लेते हुए कोचाधामन थानान्तर्गत चरघरिया एवं धनपुरा में पुलिस पिकेट बनवाया गया है, जहां से कुल-49,041 (उनचास हजार इकतालीस) लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई है।
श्री कुमार द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध ज़िले के विभिन्न थानान्तर्गत विभिन्न आदिवासी टोलों में कैम्प का आयोजन कर लोगों को शराब का निर्माण, बिक्री एवं शराब का सेवन नहीं करने पर जोर देते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके अलावे साईबर सेनानी वाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों को शराब के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन कर थानाक्षेत्रों के सेक्टर का बँटवारा कराते हुए गाँवों/टोलों में जागरूकता कराया जा रहा है।जिसका वृहत पैमाने पर असर पड़ा है।वहीं श्री कुमार द्वारा जीविकोपार्जन योजना के तहत परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इस वर्ष इनके प्रयास से सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् 1903 परिवारों को रोजगार दिया गया है, जिसमें से 277 परिवार शराब का धंधा में लगे हुए थे।
श्री कुमार के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस शराबबंदी एवं पूर्ण नशाबंदी को लेकर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।श्री कुमार के नेतृत्व में मानव तस्करी के धंधेबाजों पर भी बड़े पैमाने पर कारवाई की गई है। श्री कुमार ने कई बच्चियों को देह व्यापार के धंधे बाजो के चंगुल से आजाद करवा कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है ।यही नहीं कोरोना काल में श्री कुमार ने जरूरतमंदो का पूरा ध्यान रखा और उनके अगुआई में सफल लॉक डाउन तो हुआ ही साथ ही जरूरतमंदो को दवा,राशन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई जिसकी भुरी भुरी प्रसंशा आज भी जिलेवासी करते है । श्री कुमार के सम्मानित किए जाने की खबर जैसे ही किशनगंज जिलेवासियों को मिली सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।