किशनगंज :जदयू नेताओ ने सीएम नीतीश कुमार को सौंपा मांग पत्र

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज आगमन पर स्थानीय खगड़ा हवाई अड्डे में जदयू नेताओ ने उनसे मुलाकात की एवं बुके देकर स्वागत किया ।मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार सीमांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए किशनगंज पहुंचे थे ।

खगड़ा हवाई अड्डे पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह- जदयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी, परवेज आलम गुड्डू , जिला अध्यक्ष साहिल अनवर युवा जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया ।






हवाई अड्डे में उतरने के उपरांत मुख्यमंत्री को किशनगंज जिले की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया ,जिसमें खरखड़ी घाट पर महानन्दा नदी में पुल निर्माण, डेरामारी-मोजाबाड़ी में अंजुमन इस्लामिया वक्फ न.०- 1257 की जमीन पर मारकेटिंग कम्पलेक्स सह-लायब्रोरी निर्माण, अमौर प्रखंड के रसैली घाट में अधुरे पुल निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना।

अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल के अधुरे कार्य को जल्द पूरा करना। खारूदाह पंचायत के गोगरया में मेची नदी के कटाव से गांव की सुरक्षा। सहित अन्य मांगों को रखा गया मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव को सभी मांगपत्र सौंपते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया फिर वहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से किशनगंज जिला अररिया जिला पूर्णिया जिले का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम पटना वापस चले जाएंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई