किशनगंज :वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर रेडियंट इंस्टीट्यूट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,डीएम ने कहा वर्तमान में फार्मासिस्ट की भूमिका है महत्वपूर्ण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर टेंगर मारी में स्थित रेडियंट इंस्टीट्यूट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश,सिविल सर्जन श्री नंदन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

फार्मासिस्ट डे पर इंस्टिट्यूट के छात्रों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिस का अवलोकन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया ।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मॉडर्न मेडिसिन के क्षेत्र में जो इंपॉर्टेंस ऑफ फार्मेसी है उसमे फार्मासिस्ट का अत्यधिक महत्व है । इस मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्र छात्राओं को दिशा निर्देश भी दिया गया और पढ़ाई को जारी रखने हेतु हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया गया है ।

वहीं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मिस्बाहुल हक ने कहा वर्तमान में 240 छात्र छात्राएं इंस्टिट्यूट में अध्ययनरत हैं और उनका मकसद है कि सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाया जाए साथ ही उन्होंने फार्मासिस्ट डे के महत्व से भी अवगत करवाया ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर रेडियंट इंस्टीट्यूट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,डीएम ने कहा वर्तमान में फार्मासिस्ट की भूमिका है महत्वपूर्ण

error: Content is protected !!