देश/डेस्क
देश में चाइनीज में वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9983 नए मामले सामने आए और 206 मौतें रिपोर्ट की गईं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 256611 है जिसमें से 125381 सक्रिय मामले है 124095 ठीक हो चुके है जबकि 7135 मौतें शामिल हैं
इसके साथ ही भारत अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 124095 लोग ठीक हो चुके है ।मालूम हो कि बिहार में आंकड़ा 5 हजार को पार कर चुका है और 31 की मौत बीमारी से हुई है जबकि झारखंड में 1127 संक्रमित मरीज है और मृतकों की संख्या 7 है ।

धार्मिक स्थल खुले ।
सोमवार से देश भर में लॉक डाउन के लंबे अंतराल के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद मंदिर आज से खुल चुके है ।मालूम हो कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर ,मस्जिद गिरजा घरों में आज से पूजा ,इबादत की जा सकेगी जिसके बाद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया ।वहीं मॉल में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राहक खरीददारी कर सकेंगे ।