देश/डेस्क
समुन्द्र से बाहर निकलने के बाद फसे लोगो ने लगाया भारत माता की जय का नारा
विपरीत परिस्थितियों में नौसेना कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां । देवदूत बने नेवी जवान
चक्रवाती तूफान तौकते समाप्त हो चुका है लेकिन तूफान की वजह से हर तरफ तबाही के मंजर दिखाई दे रहे है ।तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही मचाई है ।चक्रवाती तूफान से अभी तक 21 लोगो की मौत हुई है । बता दे कि सोमवार को आए चक्रवाती तूफान में ओएनजीसी का जहाज़ बार्ज पी305 डूब गया जिसमें 271 कर्मचारी सवार थे ।जहाज के डूबने के बाद से ही आईएनएस कोच्चि , आईएनएस कोलकाता , आईएनएस व्यास ,सहित अन्य नौ सेना के जहाज़ राहत और बचाव कार्य में अभी भी जुटे हुए है ।
आज मुंबई तट पर बार्ज P305 के डूबने के बाद अरब सागर से 14 शव बरामद किए गए हैं, अब तक 184 लोगों को बचाया गया है ।जानकारी के मुताबिक 80 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है ।जहाज पी305 से बचाए गए लोगो ने मीडिया से कंपनी की लापरवाही के कारण हादसे का आरोप लगाया है । खौफनाक मंजर को याद कर भावुक होकर जहाज में सवार लोगों ने बाहर निकलने के बाद बताया की कैप्टन को मालूम था कि तूफान आने वाला है लेकिन उन्हें नहीं बताया गया जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है साथ ही बताया की जहाज का कंटेनर टूटने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है ।
नौ सेना अधिकारी मनोज झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खोज और बचाव कार्य अभी भी जारी है ।श्री झा ने कहा कि नौ सेना पूरी तन्मयता के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है और जो भी लोग समुन्द्र में अभी भी फंसे हुए है उन्हें निकालने का प्रयास जारी है ।सवाल उठता है कि चक्रवाती तूफान को लेकर तीन दिन पूर्व से ही मौसम विभाग द्वारा जानकारी मुहैया करवाई जा रही थी तो उसके बावजूद क्यों इस तरह की लापरवाही बरती गई ।
आज की अन्य खबरों को पढ़ें
- किशनगंज:महाकाल मंदिर में आज से शुरु हुआ दो दिवसीय वार्षिक महोत्सवशक्तिपीठ कामख्या से पहुंचे पुरोहित कलश का हुआ विसर्जन हर हर महादेव, जय महाकाल के जयकारे से गुंजायमान हुआ पूरा क्षेत्र किशनगंज/प्रतिनिधि शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में दो दिवसीय महाकाल महोत्सव गुरुवार से शुरू हो … Read more
- निगरानी विभाग की कारवाई में 1 लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ अमीन,मचा हड़कंपकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कारवाई की गई है जहां एक घूसखोर अमीन को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अमीन की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई … Read more
- जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षणबहादुरगंज/प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड का दौरा कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को उनके द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने गणना … Read more
- आग लगने से दो घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसानविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 स्थित आशा गांव में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में … Read more
- टेढागाछ प्रखंड में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुई समीक्षा बैठक।11 जुलाई को पेंशनधारियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 49 स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण। किशनगंज (टेढागाछ) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों को संबोधित किए जाने के मद्देनजर गुरुवार को टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय … Read more