बिहार : कोरोना के मामलो में आई कमी ,7336 नए मरीज मिले ,सीएम ने अस्पतालों का किया वर्चुअल निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है । महामारी की दूसरी लहर ने देश के अन्य राज्यो कि तरह बिहार में भी अपना कहर बरपाया है ।लेकिन पिछले चार दिनों से वायरस के नए मामले 10 हजार से नीचे आ रहे हैं। सूबे में शनिवार को 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे। 



बिहार में एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है। । पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई।




आज सीएम ने कई जिलों के DCHC अस्पतालों का वर्चुअल निरीक्षण किया और इलाजरत मरीजों से भी उन्होने बात की है ।वर्चुअल बैठक के द्वारा सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे

बिहार : कोरोना के मामलो में आई कमी ,7336 नए मरीज मिले ,सीएम ने अस्पतालों का किया वर्चुअल निरीक्षण

error: Content is protected !!