धर्म /डेस्क
महाभारत में आप को शकुनी का चरित्र याद होगा ।लेकिन क्या आप जानते है कि देश में उनका एक मंदिर भी है और उनकी पूजा होती है । मालूम हो कि केरल के कोल्लम जिले के मायम्कोट्टू मलंचारुवु में दुर्योधन के मामा शकुनि का मंदिर है। यह मंदिर पवितत्रेश्वरम नाम से प्रसिद्ध है।

दरअसल महाभारत युद्ध के बाद उन्हें काफी ग्लानि हुई तो शकुनी ने उसके पश्चाताप के लिए वर्षों तक भगवान शिव की पूजा की जिसके बाद भगवान शिव प्रसन्न हुए और शकुनी को पाप मुक्त किया ।जिस स्थान पर उन्होंने तपस्या कि वही उनकी मूर्ति स्थापित है और पूजा की जाती है ।
यही नहीं यहां मलक्कुडा महोलसवम नामक एक भव्य सालाना उत्सव भी आयोजित किया जाता है। गौरतलब है कि वर्त्तमान में कोल्लम में जहां यह मंदिर है, उस स्थान को पवित्रेश्वरम नाम से जाना जाता है।
Post Views: 201