बिहार :बीजेपी विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जी,बिना मास्क ही पहुंचे कार्यक्रम में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेगूसराय /संवादाता

पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रही है, और सरकार इसके प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। वही भाजपा विधायक बिना मास्क के हीं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नहीं करते हैं। बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के रेलवे गुमटी 22 बी के समीप रेलवे मैदान में खिलाड़ियों को कप वितरण कर रहे सत्तारूढ़ एनडीए विधायक सुरेन्द्र मेहता कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां विधायक बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए।

राज्य सरकार कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर रोज कुछ ना कुछ दिशा निर्देश जारी कर रही है, और सोशल डिस्टेंस में रह कर कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्थानीय विधायक का यह कारनामा सरकार के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बछवारा प्रखंड अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। लेकिन बछवाड़ा विधानसभा के विधायक इससे अनभिज्ञ होकर सोशल डिस्टेंसिंग से बेखबर बिना मास्क के कार्यक्रमों में शामिल हो जाते हैं। जरूरत है सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को नियमो का पालन करने की ताकि आम आदमी भी जागरूक हो और बीमारी पर काबू पाया जा सके

बिहार :बीजेपी विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जी,बिना मास्क ही पहुंचे कार्यक्रम में