किशनगंज /संवादाता
सदर थाना क्षेत्र के डेमार्केट शीतला मंदिर रोड में एक दवा दुकान के बाहर सोमवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने ईंट भट्टा व्यवसायी की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लिए।मालूम हो कि पीड़ित नवीन कुमार सिंह ईंट भट्टा व्यवसायी हैं।व्यवसायी ने घटना की लिखित सूचना सदर थाने की पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
श्री सिंह ने शीतला मंदिर रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से दो लाख रुपए निकाले थे। रुपये निकाल कर एक बैग में डालकर रुपये को बुलेट बाइक की डिक्की में रख दिया। इसके बाद दवा लेने शीतला मंदिर रोड के पास एक दवा दुकान के पास रुक कर अपनी बाइक खड़ी की।लेकिन थोड़ी देर बाद देखा तो बाइक की डिक्की से रुपये गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। उसी समय वहां से गुजर रहे पैंथर की टीम को सूचना दी गई। पैंथर की टीम में थोड़ी दूर तक बदमाश की पीछा भी किया तब तक बदमाश रुपये लेकर फरार हो चुके थे।
पलक झपकते ही बाइक की डिक्की से रुपये उड़ाये जाने घटना के बाद लोग दहशत में है। घटना के वक्त की हर हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके छानबीन में पुलिस जुटी हुई है,मालूम हो कि उस समय दुकान में भी कुछ लोग दवा खरीद रहे थे।जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया । किसी की भी नजर बदमाश की हरकत पर नहीं पड़ी। अति व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाले स्थल से हुई घटना से हर कोई हैरान है।पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दुकान में थोड़ी ही देर के लिए दवा लेने के लिए रुका। कुछ देर में ही रुपये उड़ा लिए गए। इधर पुलिस थोड़ी देर बाद घटना स्थल पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।