किशनगंज /संवादाता
बंगाल के पांतापाड़ा में छापेमारी के क्रम में जान गंवाने वाले जाँबाज, निर्भीक एवं कर्तव्यनिष्ठ शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के निधन पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।सोमवार को सांसद श्री जावेद किशनगंज आदर्श थाना पहुंचे।वहां अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी,श्याम किशोर यादव एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली।सांसद ने एसडीपीओ से घटना की पूरी जानकारी ली।
थाना परिसर में सांसद ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति, उनकी शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ उनकी बहादुरी को नमन किया। दिवंगत इंस्पेक्टर शहीद अश्विनी कुमार के परिजनों के लिए सहानुभूति प्रकट किया।उन्होंने ने सख्त तेवर अपनाते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त सजा एवं त्वरित कार्रवाई की माँग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किये जाने की बात कही। सांसद ने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर की इस प्रकार से पिट पिट कर हत्या अत्यंत दुःखद है। इससे सभी मर्माहत हैं। शोक सभा मे शहबुल अख्तर,एहसान हसन,अरमान हुसैन,आज़ाद साहिल, शमायले नबी,इमाम अली चिंटू आदि मौजूद थे।