बंगाल /वर्दमान
शनिवार को बंगाल के पांतापाड़ा में किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की हुई थी हत्या ।
बेटे की हत्या की खबर सुनने के बाद मां की भी हुई रविवार को मौत
मां बेटे की एक साथ उठी अर्थी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्दमान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किशनगंज के शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की बंगाल में हुई हत्या के लिए सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि कल पूर्णिया में मां और बेटे की चिता एक साथ जली, जिसे देख कर सारा देश स्तब्ध रह गया ।पीएम ने कहा कि बंगाल में वीर जवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई जिसे उनकी मां सहन नहीं कर पाई ।
उन्होंने कहा दीदी, क्या उस पुलिस अफसर की मां, आपके लिए मां नहीं थीं?आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को नहीं था। पीएम मोदी ने कहा दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है।जन्मदिन मनाना है, तो TMC से पूछो।घर बनाना है, तो TMC को कट-मनी दो।राशन लेना है, तो TMC को कटमनी दो।कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो TMC को कट-मनी दो।
उन्होंने बीते दिनों कूच बिहार में चार लोगो की हुई मौत के साथ साथ शोभा मजूमदार की हुई हत्या के लिए भी ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा । पीएम ने कहा दीदी ने 10 साल तक मां, माटी, मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया है।लेकिन इन दिनों सभा में मां, माटी, मानुष नहीं बल्कि मोदी, मोदी, मोदी… करती रहती हैं।पीएम ने कहा दीदी, ओ दीदी,अरे दीदी, हार होती देख ये क्या हो गया आपको, आपके करीबियों को?हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं।