दिल्ली :शरद पवार जी बताए कि गलत तथ्यों के आधार पर आपको महाराष्ट्र के गृहमंत्री को क्यों डिफेंड करना पड़ा -श्री रविशंकर प्रसाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर से उत्पन्न  हुए ट्रांसफर पोस्टिंग में वसूली का विवाद अब तूल पकड़ चुका है और अब दलाली की बात भी सामने आ रही है।जिसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है ।आज केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र सरकार के ऊपर जोरदार हमला करते हुए महा आघाड़ी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह महा वसूली सरकार है ।






श्री प्रसाद ने कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि किसी पुलिस कमिश्नर ने लिखा कि राज्य के गृह मंत्री जी ने मुंबई से 100 करोड़ रुपये महीना वसूली का टार्गेट तय किया है।जब एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ रुपये है तो बाकी के मंत्रियों का कितना होगा?श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने कुछ दस्तावेजों के साथ कहा है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर भी वसूली चल रही थी।वो भी छोटे मोटे ऑफिसर्स की ही नहीं बल्कि बड़े बड़े IPS ऑफिसर्स की भी।

मालूम हो कि आईपीएस रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि ट्रांसफर पोस्टिंग में राशि की उगाही की जा रही है ।साथ ही दलाली के तौर पर कॉल रिकॉर्ड भी होने का दावा किया जा रहा है ।श्री प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में बड़े अधिकारियों की पोस्टिंग में वसूली हो रही है, तो हमें लगा मुख्यमंत्री कार्रवाई करेंगे।






श्री प्रसाद ने कहा  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय, एक ईमानदारी महिला अधिकारी को सिविल डिफेंस का डीजीपी बना दिया।साथ ही कहा कि सचिन वाजे सस्पेंडेड था, करीब 15-16 वर्षों तक, वो शिवसेना का सदस्य बनता है।उसे कोरोना काल में reinstate करते हैं। उसके बाद उन्हें ही 100 करोड़ वसूली का टार्गेट दिया जाता है। श्री प्रसाद ने कहा कि एक उद्योगपति के घर के सामने जो गाड़ी मिली है, उसकी एनआईए जांच कर रही है, उस गाड़ी का तथाकथित मालिक मृत पाया जाता है, तो उसकी जांच को क्यों रोका जा रहा है?उन्होंने कहा कि 
मैं शरद पवार जी से कहना चाहूंगा कि आप कृपया देश को बताएं कि गलत तथ्यों के आधार पर आपको महाराष्ट्र के गृहमंत्री को क्यों डिफेंड करना पड़ा?






दिल्ली :शरद पवार जी बताए कि गलत तथ्यों के आधार पर आपको महाराष्ट्र के गृहमंत्री को क्यों डिफेंड करना पड़ा -श्री रविशंकर प्रसाद

error: Content is protected !!