किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय से पोषण संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु ई रिक्सा रैली का शुभारंभ प्रभारी परियोजना पदाधिकारी डॉ राकेश ने रीवन काटकर किया ।जहाँ आई सी डी एस पर्यवेक्षिकाओं सहित सेविका एवं सहायिकाओं ने इस रैली में भाग लिया ।जैसा कि आई सी डी एस निदेशालय से निर्गत पत्रांक 8001 /1964 दि. 10.06 .20 के अनुसार 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है ।इस पखवाड़े के आयोजन के साथ एक रैली का आयोजन कर ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर चल रही विभिन्न गतिविधियों का प्रचार एवं प्रसार किया जाना है ।

इसी क्रम में आज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में उक्त पखवाड़े के उद्येश्यों को पूरा करने हेतु पोषण रैली निकाली गई ।जिसे यहाँ ई रिक्शा रैली के तौर पर विभिन्न ऑंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लिए रवाना किया गया ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत रीवन काटकर ,हरी झंडी दिखाते बी डी ओ सह प्रभारी परियोजना पदाधिकारी डॉ राकेश ने की है । इस रैली में कई अन्य समन्वयकर्ता विभाग ने भी यहाँ भाग लिया ।इस संदर्भ में डॉ गुप्ता ने बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारियां आमलोगों तक पहुंचाने की बातें इस मौके पर बतलाई है ।
जिसका प्रचार प्रसार ऑंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े पोषक क्षेत्रों में कर गतिविधियों के सम्वंध में वहां के नागरिकों को जागरूक करना है । इस कार्यक्रम के मौके पर परियोजना सहायकों ,कार्यालयकर्मियों ने भी रैली को सफल बनाने में भाग लिया ।