बिहार /पटना
बिहार में शराब बरामदगी के मामले में चौतरफा घिरे मंत्री रामसूरत राय को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है । तेज प्रताप यादव ने रामसूरत राय द्वारा तेजस्वी यादव को कहा गया था कि गांधी मैदान में फरिया ले जिसपर आज बड़े भाई तेज प्रताप ने कहा ये लोग गुंडे है ।मालूम हो कि हाल मे बिहार विधानसभा में बहस इतनी तीखी हुई थी की हाथापाई की नौबत आ गई।
हालांकि जुबानी वार पर ही मसला शांत हुआ। मंत्री ने कहा कि विपक्ष उनका चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहा है और इसकी भरपाई करनी पड़ेगी। वहीं राजद के विधायक वेल तक पहुंच गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। वही इस मामले पर तेजस्वी के बड़े भाइ तेजप्रताप ने मंत्री रामसुरत राय पर हमला बोला है और कहा है की रामसुरत राय जैसे मंत्री गुंडे है. इनका गुंडागर्दी ज्यादा दिन नही चलेगा. साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि जहा जहा सदन चलता है वहा ऐसा कभी नही हुआ होगा. ना तो सदन मे बोलने दिया जाता है ना कोइ सुनता है । तेज प्रताप यादव ने साथ ही कई गंभीर आरोप सरकार पर लगाया है उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में बोलने के लिए खड़े होते है तो उन्हें रोका जाता है ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं होता की विधायकों को बोलने से रोका जाता हो ।