खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को पानीटंकी ट्रैफिक मोड़ में पथसभा का आयोजन किया गया। आयोजित इस पथ सभा में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ने लोगों को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तुष्टिकरण की नीति से अवगत कराया । बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं की जानकारी लोगो को दी है .यह उलेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए एक तरफ तृणमूल कांग्रेस लगातार नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने की कोशिश में जुट चुकी है तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी तृणमूल कांग्रेस को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
साथ ही इस दिन नुक्कड़ सभा के माध्यम से आगामी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार किया गया और मतदाताओं से अपने प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की गयी।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेशनल काउंसिल सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ, रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, मंडल उपाध्यक्ष दिलीप महंतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार, भवेश राय समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।