बिहार : 5 लोगो की हुई मौत मामले में जांच के लिए सुपौल पहुंचा राजद नेताओ का शिष्टमंडल, नेताओ ने ग्रामीणों से ली घटना की जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की थी आत्महत्या

बिहार /सुपौल

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गद्दी गाँव में एक परिवार के 5 सदस्य की फांसी लगाकर हुई मौत मामला तूल पकड़ने लगा हैं।घटना को लेकर अब राजनीति तेज हो चुकी है। मालूम हो कि आज राजद नेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल गद्दी गांव पहुंचा और घटना की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों से ली । प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओ ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर जांच हेतु पार्टी के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल गठित कर टीम को गद्दी गांव वार्ड 12 स्थित घटना स्थल पर भेजा गया। जहां शिष्टमंडल ने गद्दी गांव पहुचकर मृतक मिश्रीलाल के घर का मुआयना किया। पांच सदस्यीय शिष्टमंडल में राजद पार्टी के विधायक सह संयोजक रणविजय साहू, विधायक मंजू अग्रवाल, प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय अम्बेडकर, पार्टी के सहरसा जिलाध्यक्ष मो ताहिर आदि शामिल थे।






इस दौरान नेताओ ने मृतक के घर पर पहुंचकर सभी विन्दुओं को देखा एवं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की है ।टीम के सदस्य सह विधायक रणविजय साहू ने बताया कि पार्टी के ओर से निर्देश मिला है कि घटना स्थल पर पहुचकर परिवार की आंतरिक समस्या एवं बाहरी समस्या की जानकारी लेने के साथ परिवार के मौत का कारण एवं उसकी सामाजिक स्थिति की जानकारी लेकर जांच रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय को समर्पित करना है। उंन्होने कहा कि घटना स्थल का मुआयना किया तो पता चला कि मिश्रीलाल साह के परिवार का मौत आर्थिक तंगी के कारण हुआ है।

राजद पार्टी  सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हैं ,इस घटना से कोशी सहित पूरे प्रदेश के लोग सहमे हुए है ।उंन्होने कहा कि मिश्रीलाल साह के परिवार के बीच क्या स्थिति पैदा हुई कि उसे इतनी बड़ी कदम उठानी पड़ी। कहा कि इस मामले में कही न कही साजिश की बू दिखाई दे रही है। जांच टीम में शामिल विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। राजद सरकार से इस घटना की त्वरित इंसाफ चाहते है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि घटना की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच हो। ताकि सामने सच्चाई आ सके ताकि घटना आर्थिक तंगी के कारण हुआ है या कोई साजिस के तहत हुई है ।






वही राजद शिष्टमंडल टीम के गद्दी गाव पहुचने पर राजद सहित स्थानीय सैकड़ों लोगो का गाँव में भीड़ उमड़ पड़ा ।राजद शिष्टमंडल टीम ने बताया जांच रिपोर्ट विपक्ष नेता को सुपुर्द कर सदन में भी आवाज उठाने की बात बताया। इस दौरान जिले के अधिकांश राजद नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।






बिहार : 5 लोगो की हुई मौत मामले में जांच के लिए सुपौल पहुंचा राजद नेताओ का शिष्टमंडल, नेताओ ने ग्रामीणों से ली घटना की जानकारी

error: Content is protected !!