बिहार :सूबे के 8 आईएएस का हुआ तबादला ,दो अधिकारियों को दी गई प्रोन्नति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

सूबे के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है वहीं कई का तबादला किया गया है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को अब अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति मिली है। अधिसूचना की तिथि से यानी आज से ही उनके पद को उत्क्रमित कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का दायित्व दिया  गया है। वहीं, आज ही गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किए गए चैतन्य प्रसाद का भी प्रमोशन हुआ है। उन्हें भी अपर मुख्य सचिव में प्रोनत्ति मिली है। अब उनके पद को भी उत्क्रमित कर दिया गया है और अब वे गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे।






वहीं अमीर सुब्हानी विकास आयुक्त के साथ साथ निगरानी के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है  ।जबकि प्रेम सिंह मीणा वित्त विभाग के सचिव ,दिवेश सेहरा को sc-st कल्याण विभाग का सचिव ,ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को जल संसाधन विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।संतोष कुमार मल्ल को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया मल को पर्यटन विभाग के भी सचिव के पद की जिम्मेवारी दी गई है। रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया वहीं परमार के पास कला संस्कृति एवं युवा विभाग की भी जिम्मेदारी भी रहेगी ।











बिहार :सूबे के 8 आईएएस का हुआ तबादला ,दो अधिकारियों को दी गई प्रोन्नति