किशनगंज :आगलगी में 5 घर जलकर राख,हजारों का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


      
टेढ़ागाछ(किशनगंज)

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 के नृत्यशाला गांव में शनिवार को दोपहर खाना बनाने के दौरान रसोई घर में आग लगने से आसपास के 5 घर जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की खबर से अफरा तफरी मच गई।जब जब लोग आग बुझा पाते तबतक घर का सारा सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। अग्निपीड़ितों में अकालू साह, गंगा प्रसाद साह, राम प्रसाद साह, श्रीप्रसाद साह एवं विजय साह का घर व घर का सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया।






इस आगलगी में हजारों की सम्पत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।अग्नि पीड़ितों का नगद रुपये,बर्तन,कपड़े,अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना की खबर सुनकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली घटना स्थल पहुँचकर अग्निपीड़ितों को सांत्वना दिया।उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।






किशनगंज :आगलगी में 5 घर जलकर राख,हजारों का नुकसान