किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में यूथ क्लब टेढ़ागाछ के द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एसबीएम क्रिकेट क्लब मेहरो चौक एवं एएस मोटर्स टेढ़ागाछ के बीच खेला गया । जिसमें मेहरो चौक टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रनों का लक्ष्य एएस मोटर्स टेढ़ागाछ की टीम को दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एएस मोटर्स टेढ़ागाछ की टीम 13 ओवर में ही 5 विकेट पर मैंच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच जुलकर नैन को दिया गया । जूलकर नैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटके। कैच ऑफ द मैच तौसीफ़ को दिया गया।
Post Views: 207