टेढ़ागाछ(किशनगंज) /विजय कुमार साह
गर्ल्स हाई स्कूल घनिफुलसरा चैनपुर परिसर में भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का मामला उजागर हुआ है।निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने प्राक्कलन के विरुद्ध निर्माण कार्य करने का आरोप एजेंसी पर लगाया है।निर्माण स्थल पर रखे सामग्री अनियमितता की पोल खोल दी है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण में लोकल बालू व घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।
गर्ल्स हाई स्कूल बालिका के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश मिश्रा ने बताया निर्माण एजेंसी को बालू बदलने कहा गया था,लेकिन वे नहीं मान रहें है।उन्होंने कहा बालू बलिगढ़ का है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया पूर्व में भी इस विद्यालय में कई और भवन निर्माण हुआ है।जो जर्जर स्थिति में है।स्थानीय ग्रामीणों में सत्तन लाल मंडल, दिनेश मंडल, इंद्र लाल शर्मा, उपमुखिया आनंद ठाकुर, देवनारायण मंडल, मुनमचंद्र मंडल, पंचानंद ऋषिदेव, सत्तन ऋषिदेव, ब्रह्मदेव सिंह, ब्रह्मदेव ऋषिदेव,जेठू दास आदि ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन भवन जांच की मांग की है।