सुपौल /संवादाता
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनने के बाद शाहनवाज हुसैन आज पहली बार अपने पैतृक घर सुपौल पहुंचे ,जहा उनका भव्य स्वागत किया गया।उनके आगमन पर भाजपा कार्यक्रता सहित सैकड़ों स्थानीय लोगो ने सुपौल के पब्लिक लाइब्रेरी में भव्य नागरिक अभिनंदन किया। स्वागत से अभिभूत उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बताया कि वे आज अपने गांव शाहनवाज बनकर आये हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सड़क, पुल, बिजली, सिचाई में आत्मनिर्भर हुआ है।अब उद्योग में आत्मनिर्भर बनाना है। बिहार में अब आद्योगिक क्रांति लानी है। श्री हुसैन ने कहा कि बिहार को एथनोल का हब एवम एग्रोबेस इंडस्ट्री,फूडपार्क,सहित अन्य उद्योग को उस शिखर पर ले जाएंगे,जिस शिखर का बिहार के लोगो को अपेक्षा है । श्री हुसैन ने कहा बिहार में भाजपा जदयू की चट्टानी एकता का बेहतरीन मुख्यमंत्री है ।
कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हैं,अपने जन्मभूमि बिहार की सेवा के लिए पूरी ताकत से काम करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि
स्टार्टअप क्षेत्र में बिहार के लोगो मे बहुत दम और क्षमता है ।मुख्यमंत्री का क्लियर निर्देश है कि अधिक से अधिक इंडस्ट्री को बिहार लाया जाए। इस मौके पर जिले के कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।