देश :चुनाव आयोग ने 5 राज्यो में होने वाली विधान सभा चुनाव के तारीखों का किया ऐलान ,बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव ,2 मई को आएंगे नतीजे , देखे मतदान की तारीख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने आज 5 राज्यो यथा बंगाल ,असम ,केरल ,तमिलनाडु , पुंदुचेरी में होने वाले चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया ।मालूम हो कि 5 राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्रों के 18 करोड़ से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे । श्री अरोड़ा ने कहा कि चुनाव में कोरोन गाइड लाइन का पालन होगा । चुनाव कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारियों को कोरोना का टीका लगवाया जाएगा ।मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि असम में 33000 मतदान केंद्र ,पश्चिम बंगाल में 1 लाख 1 हजार 916 मतदान केंद्र ,तमिलनाडु में 66000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।






केरल और पुडुचेरी में भी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं ।बता दे की  बिहार चुनाव के बाद कोरोना काल में  यह सबसे बड़ा चुनाव होगा ।इससे पूर्व आयोग ने बिहार में सफलता पूर्वक चुनाव करवाया था ।मतदान का समय एक घंटे अधिक तय किया गया है । श्री अरोड़ा ने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे ।मालूम हो उम्मीदवार समेत पांच लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे । नामांकन की ऑनलाइन सुविधा भी आयोग द्वारा मुहैया कारवाई जाएगी ।


श्री अरोड़ा ने बताया कि सभी संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती होगी ।मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी और फोटो ग्राफी करवाई जाएगी । वहीं 5 राज्यो के चुनाव पर्वेक्षक के नामों की घोषणा भी श्री अरोड़ा के द्वारा की गई ।मालूम हो कि परीक्षा और त्योहार के दिन मतदान नहीं करवाने का निर्णय आयोग द्वारा लिया गया है ।मालूम हो कि तारीखों की घोषणा के साथ ही आज से इन 5 राज्यो में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है ।मालूम हो कि 2 मई को मतगणना की जाएगी ।

चरण  एवं तारीख -बंगाल : 8 चरण में चुनाव करवाया जाएगा 

(1) चरण : 27 मार्च को 

(2) चरण  :1 अप्रैल 

(3) चरण :6 अप्रैल 

(4) चरण : 10 अप्रैल को 

(5) चरण : 17 अप्रैल 

(6) चरण : 22 अप्रैल

(7) चरण :26 अप्रैल

(8) चरण : 29 अप्रैल 

चरण एवं तारीख -असम में तीन चरण में चुनाव होंगे :
(1) पहला चरण 27 मार्च को 47 विधान सभा क्षेत्र
(2) दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल 2021 को 39 सीट पर चुनाव होगा
(3) तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को 40 सीट पर होगा 

चरण एवं तारीख- पुंदूचेरी  में भी 6 अप्रैल को चुनाव करवाया जाएगा 

चरण एवं तारीख -केरल :केरल में सभी मतदान केंद्रों पर एक फेज में चुनाव करवाया जाएगा  और 6 अप्रैल को यहां मतदान होगा

चरण एवं तारीख – तमिलनाडु : 6 अप्रैल को सभी सीटों पर मतदान करवाया जाएगा ।






देश :चुनाव आयोग ने 5 राज्यो में होने वाली विधान सभा चुनाव के तारीखों का किया ऐलान ,बंगाल में 8 चरणों में होगा चुनाव ,2 मई को आएंगे नतीजे , देखे मतदान की तारीख