झारखंड /गिरिडीह
गिरिडीह में जंगली हाथियों द्वारा लगातार इंसानों को निशाना बनाया जा रहा है ।हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान है । जंगली हाथियों ने कल शाम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुचल कर जान लेली। बुजुर्ग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंदवरिया पंचायत के सरकबाद निवासी झरी मियां है। जानकारी के मुताबिक झरी मियां जंगल से जड़ी बूटी लाकर अपने तथा अपने परिवार की भरण पोषण करता था। कल शाम भी वह जड़ी बूटी लाने अपने घर से कुछ दूर नदी किनारे गया हुआ था वही जंगली हाथियों ने उसे अपने चपेट में ले लिया और कुचल कर जान ले लिया।
मालूम हो कि जब देर तक घर नही आया तो परिजनों ने खोज बिन शुरू की तो उसका शव बराकर नदी से कुछ दूर डुमरी थाना क्षेत्र में पड़ा मिला। शव पूरी तरह कुचला हुआ था। स्थानीय लोंगो ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियो को दी गई पर 11 बजे तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचे थे। वही हाथियो ने झरी मियां को कुचलने के बाद सिंदवरिया पंचायत के ही बारागढहा खुर्द में शुकु टुडु, मो सावित्री देवी की घर की चार दिवारी को तोड़ दिया वही छोटूलाल टुडू के घर को तोड़ दिया जिसमें उसके घर मे रखे अनाज तथा एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया लोंगो ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।बुजुर्ग की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है ।स्थानीय लोग हाथियों के उत्पात से काफी भयभीत है और वन विभाग से हाथियों के रोक की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ।