किशनगंज : कार्य संस्कृति में सुधार लाए वरना होगी करवाई -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में की गई।
समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्माण विभाग यथा पथ निर्माण,विद्युत,भवन निर्माण,पुल निर्माण, वुड़को,बाढ़ नियंत्रण व निस्तारण ,ग्रामीण कार्य प्रथम,ग्रामीण कार्य द्वितीय,एनएचएआई, एलइओ, नगर परिषद,किशनगंज ,नगर निकाय,बहादुरगंज व ठाकुरगंज के संबंधित कार्यपालक अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारियों के स्तर से करवाए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की गई।






डीएम ने क्षतिग्रस्त पुल,निर्माणाधीन सड़क ,भवन को त्वरित कार्य कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।डीएम द्वारा योजनाओ के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाएं। जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्तर से कार्यान्वित नल जल योजना की पूर्व में कराई गई जांच के संबंध में सभी बीडीओ से तकनीकी बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गई।गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को संवेदक के कार्यों का अनुश्रवण कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।







साथ ही,तकनीकी समीक्षा बैठक में खनन विषय पर भी चर्चा की गई। जिलांतर्गत बालू घाट बंदोबस्त, घर्मकांटा उपलब्धता,प्रतिबंधित गाड़ियों से बालू परिवहन,अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन,जांच,अवैध संचालकों पर कार्रवाई , रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर खान निरीक्षक – सह – सक्षम पदाधिकारी के कार्य पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त कर सख्त निर्देश दिया कि लगातार कार्यों में लापरवाही परिलक्षित हो रही है,सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जायगी।






किशनगंज : कार्य संस्कृति में सुधार लाए वरना होगी करवाई -डीएम

error: Content is protected !!