राजेश दुबे
मछुआरों के लिए बंगाल में अलग मंत्रालय का गठन किया जाएगा साथ ही मछुआरा उत्पादन संगठन बनाए जाएंगे उक्त बाते केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहीं है । श्री सिंह ने एक ट्वीट के जरिए कहा की मछुआरा सम्मान निधि के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लगभग 4लाख मछुआरों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता,उपज का सही मूल्य प्राप्त हो इसके लिए मछुआरा उत्पादन संगठन बनाए जाएंगे।

गौरतलब हो कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर दक्षिण परगना के काकदीप में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बंगाल में यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मछुआरा सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपए की राशि राज्य के मछुआरों को केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा ।जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने मछुआरों के लिए बंगाल में अलग मंत्रालय का गठन करने की बात कहीं है ।साथ ही उन्होने दक्षिण 24परगना को सी फूड प्रोसेसिंग हब के रूप में विकसित करने की जानकारी दी है ।