बिहार /पटना
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन महंगाई का मुद्दा गरम दिख रहा है. विधानसभा पहुंचे आरजेडी और कांग्रेस के विधायक से महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं । कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने विधानसभा परिसर में ही लकड़ी का चूल्हा लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया.
दरअसल कांग्रेस के विधायक शकील खान लकड़ी और चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे थे और कांग्रेस की ही महिला विधायक प्रतिमा कुमारी ने विधान मंडल परिसर में चूल्हा जलाना शुरू कर दिया.प्रतिमा कुमारी राजापाकर से कांग्रेस की विधायक हैं. पहली बार चुनाव जीतकर सदन पहुंची हैं ,लेकिन रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें उन्हें इतनी परेशान कर रही हैं कि सरकार के खिलाफ उन्होंने मिट्टी का चूल्हा जलाने का फैसला कर लिया. सरकार को घेरने के लिए विरोधी दल के विधायक के लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कोई साइकिल से विधानसभा पहुंच रहा है तो कोई विधानसभा के बाहर चूल्हा जला रहा है.