युवाओं ने एक-दूसरे को गिफ्ट व संदेश भेजकर कही अपनी दिल की बातें
चंदन मंडल
‘ वेलेंटाइन डे ‘ वीक के दूसरे दिन सोमवार को प्रपोज डे के रूप में मनाया गया. युवाओं ने एक-दूसरे को गिफ्ट व संदेश भेजकर अपने दिल की बातें कहीं. रोज डे से हुई सप्ताह की शुरुआत प्रपोज तक पहुंची, जिसके बाद अब इंतजार किया जा रहा है चॉकलेट डे का, जिससे दोस्ती और प्यार के रिश्तों में चॉकलेट जैसी मिठास घुल जाए.सबसे खास बात यह है कि सहरो की चकाचौंध से निकल कर वेलेंटाइन डे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है । ग्रामीण इलाकों के बाजार में इस वीक को मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है ।
हम बात करें वेलेंटाइन डे वीक की तो केवल युवा ही नहीं बल्कि शादीशुदा लोग भी अपने रिश्तों में ताजगी के लिए वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं. होटल और रेस्टोरेंट में अपने पार्टनर को लंच, डिनर करा रहे हैं. वेलेंटाइन डे में अभी छह दिन शेष हैं. इसलिए हर तरह से युवा इसके वीक के सभी दिनों को यादगार बनाना चाहते हैं. बात करें हम नई पीढ़ी के लिए तो फरवरी का महीना इनके लिए एक वरदान साबित है .
पहले के समय में लोग खत लिखकर अपने इश्क का इजहार करते थे, लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में लोगों को इंतजार करने की आदत नहीं. इसलिए लोग फास्ट फूड की तरह फास्ट रिजल्ट चाहते हैं. वे अपने साथी को गुलाब, एसएमएस या फिर तोहफे के जरिए अपनी भावनाओं से अवगत करा देते हैं.
इसके पूर्व वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी लव और फीलिंग्स के महकते कॉम्बिनेशन ‘रोज डे’ पर रविवार को लोगों ने एक-दूसरे को गुलाब देकर विश किया. इसके साथ ही उन्होंने सप्ताह भर के सैलिब्रेशन करने की प्लानिंग भी शुरू कर दी. ‘रोज-डे यानि फूलों के जरिए अपने दिल की बात अपने करीबी व्यक्ति से कहने, समझाने और जो रूठे हैं उन्हें मनाने का दिन था.’रोज डे’ के साथ गुरुवार से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई. इसे लेकर बाजार भी पूरी तरह सजकर तैयार था. युवाओं में वेलेंटाइन वीक को लेकर काफी उत्साह है. रोज डे को लेकर बाजार में तरह-तरह के गुलाब मंगाए गए थे.