खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सीपीआई( एम) नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की ओर से शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन तथा कृषि बिल के खिलाफ एक रैली निकाली गयी. यह रैली नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न स्थानों का परिक्रमा कर खत्म किया गया. इसके साथ ही इस दिन कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया . इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र से पारित किए गए कृषि बिल को वापस लेने की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित किये गए कृषि बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा.
प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर केन्द्र सरकार द्वारा जल्द कृषि बिल को वापस नहीं ली गई तो केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. आगे प्रदर्शकारियों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं.
किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है. उन्होंने कहा देश आज बेरोजगारी और भुखमरी की चपेट में आ गया है. फिर भी केंद्र सरकार चुप है.प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में आमलोगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं प्रदर्शनकारी विकास चक्रवर्ती ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर गरीबों को देने की बात करती है।
जबकि दूसरी तरफ आम लोगों के लिए रसोई गैस की कीमतों में लगातार धीरे-धीरे बढ़ोतरी करके लोगों के साथ धोखा कर रही है. इस मौके पर गौतम घोष, माधव सरकार,विकास चक्रवती,राजू सरकार, प्रणव भट्टाचार्य, निरोद सिंह , सीतल दत्ता, राधागोविदों घोष समेत अन्य उपस्थित थे ।