झारखंड :सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया विफल ,भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद ,किया गया डिफ्यूज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड / गौतम कुमार मौर्य

नक्सली संगठन द्वारा कंटेनर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक को गिरिडीह पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि माओवादियों के मंसूबे को सुरक्षा बल ध्वस्त कर दिया ।

गिरिडीह के सीआरपीएफ 7वी बटालियन और भेलवाघाटी थाना पुलिस को शनिवार की सुबह नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और भेलवाघाटी पुलिस ने 20 किलो के कंटेनर में रखे विस्फोटक पद्धार्थ को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत के कट्टरबंधवा जंगल से बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक बरामद विस्फोटक से भरा कंटेनर एक बोरे में बंद था। संभवत, सुरक्षा बलों को धोखे में रखने के लिए माओवादियों ने यह प्लानिंग बना रखा था। लेकिन वक्त पर मिले गुप्त सूचना के आधार पर माओवादियों की प्लानिंग विफल हो गई। इधर बरामद विस्फोटक को सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम ने बरामद स्थल से करीब तीन किमी दूर सुरक्षित स्थल पर डिफ्यूज कर दिया। डिफ्यूज की आवाज भी इतना जबरदस्त रहा कि आसपास का करीब डेढ़ किमी का इलाका थर्रा उठा। विस्फोटक की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण भी दहशत में आ गए।

झारखंड :सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया विफल ,भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद ,किया गया डिफ्यूज